उत्तर प्रदेश उर्दू अकाडमी की चेयरपरसन मोहतरमा तरन्नुम अकी़ल और साबिक़ वज़ीर और मौजूदा एम. एल. ए. अक़ीलूर रहमान साहब की कोशिशों ने आज उर्दू अकाडमी को माशाअल्लाह नयी उचाईयों पर पहुचा दिया है जहाँ तरन्नुम अकी़ल साहिबा और अक़ीलूर रहमान साहब हुकुमत उत्तर प्रदेश की वज़ीरे आला मायावती साहिबा से उर्दू अकाडमी की सालाना ग्रांट चालीस लाख से तक़रीबन तीन करोड़ कराने में कामयाब रहे वहीँ उर्दू अदीबो ,शायरों को मिलने वाले इनामात की रक़म एक लाख से बढ़ा पांच लाख कर दी और बंद पड़े मुशायरों और सेमिनारों को कामयाबी के साथ फिर से शुरू किया आपके साथ अकाडमी के सेक्ररेटरी एस रिज़वान साहब भी मुस्तैदी और इमानदारी के साथ अपने फ़राईज़ अंजाम दे रहे हैं ।
Aapka Shair dost:- Mohd Saif Babar, Lucknow
Mobil No:-9936008545