08 November 2024

Hai Khushi Ke Suroor Ka Sehra... A Sehra For Noor In Devnaagri Hindi Shair:- Saif Babar @ Mohd Saif Babar

है ख़ुशी के सुरूर का सेहरा 

नूर के सर पे नूर का सेहरा


ख़ूब शहनाज़ लाई हैं शहनाज़

नूर ख़ुशियों का है हसीन आगाज़

आज रुख़सार की महक से है 

महका महका ये नूर का सेहरा


नूर गुम आज रश्क-ए-हूर में हैं

और रुख़सार खोई नूर में हैं

फुप्पी नाहीद लाईं चुन के हैं गुल

बन गया उनसे नूर का सेहरा


फुप्फा तारिक़ बहार ख़ालू के

फुप्फा अशफ़ाक़ फुप्फी अफ़्शाँ के

सब के दिल से दुआऐं निकली हैं 

ख़ूब महके ये नूर का सेहरा 


है ख़ुशी अपनी ही रवानी में 

अब्बू मोहसिन की गुल फ़िशानी में

ताया सुल्तान और चचा लाली

लाए हैं ख़ूब नूर का सेहरा 


रेश्मा सीमा और गुड़िया चची

सब के हाथों में ख़ूब मेहंदी रची

मेहंदी में नाम हैं चचाओं के 

और दुआओं में नूर का सेहरा


हों समीना सबा सहर या इरम

शीबा सहबा शमामा ज़ेबा निदा

फ़ाएज़ा सायरा फ़रिहा अनअम

साएमा और हुमा सुमयरा हिना

साथ वरदा के सारी ही बहनें

देख कर ख़ुश हैं नूर का सेहरा


साद रेहान दोनों और सलमान

सैफ़ बहनोई भी हैं शाद बहुत

यार प्यारा शुएब झूम उठा

देख कर सर पे नूर का सेहरा


जिसको कल गोद में खिलाया था

भांजा आज वो बना दूल्हा

मामूँ कामिल शु'ऊर खिल उठ्ठे

देख कर खिलता नूर का सेहरा


दादा अब्दुल रशीद और दादी 

नाना अतहर हुसैन और नानी

ख़ुल्द में रब से कर रहे हैं दुआ 

महके सदियों ये नूर का सेहरा


आज जन्नत में कर रहीं हैं दुआ

ख़ाला निकहत भी और नुज़हत भी

यूँ ही खिलता रहे महकता रहे 

मेरे प्यारे से नूर का सेहरा


भाई रिज़वान की चहती है 

महजबीन आप की तो बेटी है

हो मुबारक कि आपकी रुख़सार

बन गई आज नूर का सेहरा


आज बाग़ ए इरम आई है

अब्बू सुल्तान शेख़ की ये दुआ

बेटी रुख़सार को मुबारक हो

नेक दामाद नूर का सेहरा


रेश्मा ख़ाला और ख़ालू शुएब

साद फ़ैसल भी गाऐंगे मिल कर

"सैफ़ बाबर" क़लम उठाओ लिखो

अपने भाई का, नूर का सेहरा 


है ख़ुशी के सुरूर का सेहरा 

नूर के सर पे नूर का सेहरा


शाइर 

सैफ़ बाबर

(Mohd Saif Babar) 

+91 9936008545 

No comments:

Post a Comment