23 December 2009

Khushiyan Mana Rahe Hain Naya Saal..Ye Jashne saal e Naw Hai Muhabbat Ki Baat Ho-Mohd Saif Babar(Aapsab Ko Saal 2010 Ki Mubarakbad) ये जशने साल ए नव

ख़ुशियाँ मना रहे हैं नया साल आ गया
दिल पर अजब सुरूर अजब कैफ़ छा गया


गुज़रे हुए दिनों का हर इक ग़म भुला के हम
हाथों में अपने इश्क़ का परचम उठा के हम
सारे जहाँ में अमन की करते हुए दुआ
फिर अपने हौसलों से चमन को सजा के हम


ख़ुशियाँ मना रहें हैं ...................... आ गया
दिल पर अजब सुरूर ...................छा गया


अब ठान लीजिये की न नफ़रत की बात हो
ये जशने साल- ए - नव है मुहब्बत की बात हो
पैग़ाम चलिए "सैफ़" ये गुलशन में कीजे आम
सबके लिए जो हो वो ही राहत की बात हो

ख़ुशियाँ मना रहे हैं ........................आ गया
दिल पर अजब सुरूर ..................... छा गया


Shair:-Mohammad Saif Babar.

Mobil No:-(+91)9936008545

Zulm Dharti se Khatm Ho Jaye.....Mohd Saif Babar ज़ुल्म धरती से ख़त्म हो जाए......मोहम्मद सैफ़ बाबर.Aap Sabko Naye Saal 2010 Ki Mubarakbaad

साले -नव में ये इन्क़िलाब आए
ज़ुल्म से धरती ख़त्म हो जाए

अब किसी बेगुनाह इन्सां का
इस ज़मीं पर ख़ून बह पाए

नफ़रतों की अजब सियासत है
काश हर शक़्स ये समझ जाए

इस गए साल के सवालों का
सिर्फ़ इंसानियत जवाब आए

है दुआ "सैफ़" सारी दुनिया में
ये नया साल अमन ले आए


Shair:- Mohd Saif Babar Mobil No:-(+91)9936008545