साले -नव में ये इन्क़िलाब आए
ज़ुल्म से धरती ख़त्म हो जाए
अब किसी बेगुनाह इन्सां का
इस ज़मीं पर न ख़ून बह पाए
ज़ुल्म से धरती ख़त्म हो जाए
अब किसी बेगुनाह इन्सां का
इस ज़मीं पर न ख़ून बह पाए
नफ़रतों की अजब सियासत है
काश हर शक़्स ये समझ जाए
इस गए साल के सवालों का
सिर्फ़ इंसानियत जवाब आए
है दुआ "सैफ़" सारी दुनिया में
ये नया साल अमन ले आए
सिर्फ़ इंसानियत जवाब आए
है दुआ "सैफ़" सारी दुनिया में
ये नया साल अमन ले आए
Shair:- Mohd Saif Babar Mobil No:-(+91)9936008545
No comments:
Post a Comment