ख़ुशियाँ मना रहे हैं नया साल आ गया
दिल पर अजब सुरूर अजब कैफ़ छा गया
गुज़रे हुए दिनों का हर इक ग़म भुला के हम
हाथों में अपने इश्क़ का परचम उठा के हम
सारे जहाँ में अमन की करते हुए दुआ
फिर अपने हौसलों से चमन को सजा के हम
ख़ुशियाँ मना रहें हैं ...................... आ गया
दिल पर अजब सुरूर ...................छा गया
अब ठान लीजिये की न नफ़रत की बात हो
ये जशने साल- ए - नव है मुहब्बत की बात हो
पैग़ाम चलिए "सैफ़" ये गुलशन में कीजे आम
सबके लिए जो हो वो ही राहत की बात हो
ख़ुशियाँ मना रहे हैं ........................आ गया
दिल पर अजब सुरूर ..................... छा गया
Shair:-Mohammad Saif Babar.
Mobil No:-(+91)9936008545
No comments:
Post a Comment